Posts

Showing posts from September, 2019

बंशीधर नगर के जंगीपुर में नवरात्र पर प्रगति किशोर क्लब के द्वारा रामायण सीरियल प्रारंभ।

Image
वंशीधर नगर: वंशीधर नगर प्रखंड मुख्यालय के जंगीपुर ग्राम स्थित प्रगति किशोर क्लब में सोमवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर पर्दा पर धारावाहिक रामायण का शुभारम्भ के पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी देवी, समाजसेवी विनोद मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फिता काट कर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी ने कहा कि धारावाहिक रामायण हम सभी के जीवन में काफी बदलाव ला सकता है। मौके पर वार्ड पार्षद राजेश कुमार, क्लब के अध्यक्ष उमेश शर्मा,सचिव उज्ज्वल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, है विश्वकर्मा, बेचन उरांव,अक्षय सिंह, अरुण विश्वकर्मा,भारती रंजन, राकेश मेहता सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के लोग मौजूद थे।

पलामू में शर्मशार करने वाली ख़बर सामने आई 90 वर्षीय बृद्ध व्यक्ति के रेल से मौत के बाद रिक्से से पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Image
पलामू :- पलामू जिले में मानवता फिर आज एक बार शर्मसार हो गई। रेल पुलिस ने इस तरह का कृत्य किया है। खबरों के मुताबिक डाल्टनगंज रेल पुलिस ने आज ट्रेन से कटकर मृत 90 वर्षीय वृद्ध के शव को मृत जानवर की तरह रिक्शे पर लादकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद शव लाने और ले जाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक एवं परिवहन सुविधा मुहैया कराए जाने का प्रावधान है। लेकिन पलामू जिले में इसे दरकिनार रिक्शा से शव भेजे जाने की अमानवीय घटना की आलोचना चर्चा हो रही है। ट्रेन से कटकर हुई थी मौत  बताते चलें कि रविवार को एक वृद्ध आबादगंज रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डालटनगंज रेल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और थाना ले आयी। दोपहर तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी।अज्ञात  शव होने के कारण रेल पुलिस ने किया भेदभाव  शव के लावारिस रहने के कारण रेल पुलिस ने मानवता को दरकिनार कर दिया और कुछ सफाई कर्मियों को शव ले जाने का निर्देश दिया। सफाईकर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए शव को रिक्शे पर लाद दिया और मवेशी की तरह ले गए। हालांकि रिक्शे को

भंडरिया में दुर्गा पूजा शांति ढंग से मनाने को ले कर बैठक सम्पन।

Image
गढ़वा:- भंडरिया थाना प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में भंडरिया थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा पर्व मनाए। कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें । पुलिस हर संभव सहयोग के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी । बैठक में निर्णय लिया गया कि दसवीं के दिन मूर्ति विसर्जन कर दिया जाएगा । जबकि बडगड में ग्यारहवीं के दिन मूर्ति विसर्जन किया जाना है । बैठक में BDO सुलेमान मुंडारी, बडगड BDO विपिन कुमार भारती ,मुखिया प्रमिला देवी, वाजुदीनअंसारी, अवधेश उपाध्याय, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

रंका अनुमण्डल के रंका खुर्द में नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के साथ शुरू की पूजा।

Image
गढ़वा जिले के रंका अनुमण्डल मुख्यालय स्थित रंका खुर्द में नवयुवक संघ दुर्गा पूजा कमेटी रंका खुर्द देशहवा टोला में नवरात्र के पहला दिन ग्राम रंका खुर्द से कलश यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश उठाएंऔर ग्राम रंका खुर्द से चल कर छोटकी रंका होते हुए शिवनाला नाला से जल उठा कर पुनःरंका खुर्द के लिए पहुंचे। पूजा पंडाल में अपने अपने कलश माता रानी के पास रख कर विधिविधान से पूजा कराया गया।नवयुवक संघ दुर्गा पूजा कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित थेें। कमेटी के मेंबरों ने बताया की हमलोग  20 वर्षों से  हम लोगों ने पूजा कराते आ रहे हैं और आगे माता रानी का कृपा रही तो हम लोग ऐसी ही श्रद्धा के साथ पूजा में श्रद्धा से भाग लेते रहेंगे। वही मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारी वीरेंद्र चंद्रवंशी उदय चंद्रवंशी उपेंद्र चंद्रवंशी परमेश चंद्रवंशी सुरेंद्र चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी मुकेश राकेश दीपक राजेश रविंदर सत्येंद्र सुनील अजीत अमरजीत छोटू अवधेश कर्म देव आनंद सोनी आलोक इत्यादि समस्त कमेटी के सदस्य लोग मौके पर उपस्थित थें।

गढ़वा जिले के भंडरिया थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई कई महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त।

Image
 गढ़वा :-  गढ़वा जिले के भंडरिया थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अभियान चला कर कई गांव में अवैध महुआ शराब भट्ठा को ध्वस्त कर दिया। और जनेवा गांव में चल रही जुआडीयों के अड्डा को भी तहस-नहस कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मदगडी, जमौती ,बघवार सहित अन्य गांव में लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब महुआ शराब तैयार कर बिक्री की जा रही है। शराब नष्ट करते पुलिस। इंस्पेक्टर दल बल के साथ जमौती गांव पहुंचे औऱ दानियाल मिंज,सीमन राम, रामचंद्र सहित अन्य लोग के घर पहुंचकर कई लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया। शराब बनाया जा रहा तसला, घड़ा, ड्राम को भी तोड़ फोड़ दिया है ।भारी मात्रा में शराब तैयार की जा रही जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया । पुलिस कार्रवाई देखते हुए शराब तैयार कर रहे लोग भागने में सफल रहे । इसी दौरान जनेवा गांव में जुआरियों का अड्डा चल रहा था। वहां पर पुलिस ने करवाई करते हुए जुआडीयों को खदेड़ दिया । जुआरियों का अड्डा को बर्बाद कर दिया है ।पुलिस द्वारा इस कार्रवाई से शराब बनाने वाले लोगों

BIG BREKING न्यूज़ रंका में उत्तरप्रदेश के गोलगप्पे वाले का ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर हुई मौत।

Image
गढ़वा:- गढ़वा जिले के रंका अनुमण्डल मुख्यालय स्थित रंका शहर में मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम करीब साढे़ चार बजे ट्रक सं CG 15AC 1184 के धक्के से गुपचुप बेचने वाला व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस बावत मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी के जालौन इलाके के गुरावती गांव निवासी प्यारेलाल सिंह का 40 वर्षीय पुत्र भंवर लाल सिंह पिछले छह माह से रंका में ठेले पर गुपचुप बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के लगभग आधा दर्जन साथी रंका में गुपचुप व अन्य छोटे छोटे व्यवसाय करके अपनी आजीविका चलाते हैं गुरुवार के शाम के साढ़े चार बजे मालवाही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद रंका शहर का मुख्य मार्ग तकरीबन एक घंटे तक जाम रहा बाद में इसी दौरान थाना प्रभारी चिंतामन रजक एवं अंचलाधिकारी निशात अंबर के आकर लोगों को समझाने के बाद मृतक के साथियों को चंदा कर दस हजार रुपए दिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक को घर भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है तथा बाकी जो सरकारी नियम

श्रीबंशीधर नगर में चंद्रवंशी समाज को जागरूक करने को लेकर समाज द्वारा रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई।

Image
श्रीबंशीधर नगर:-चंद्रवंशी समाज को जागरूक करने को लेकर समाज द्वारा रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जंगीपुर गांव से चल कर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से भवनाथपुर मोड़, हेन्हो मोड़, अहिपुरवा मोड़, बस स्टैंड, चेचरिया होते हुए बंशीधर मंदिर तक गई। चंद्रवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वापसी में भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बिशुनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कला में आयोजित चंद्रवंशी समाज के बैठक हुई। इससे पहले जंगीपुर निवासी महेंद्र चंद्रवंशी के आवास पर समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज की मजबूती व एकजुटता पर बल दिया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा मांग किया गया कि सीएनटी एक्ट को कानून से बाहर किया जाए। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीएनटी एक्ट कानून को जल्द से जल्द बाहर किए जाने को लेकर सरकार से मांग की जाएगी। इस दौरान चंद्रवंशी समाज के लोगो ने अपने अपने विचार को रखे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ईश्वर सागर उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोग अब अपने ना

भवनाथपुर के बुका नदी पर पुल बना रहे संवेदक द्वारा डायवर्सन नही बनाये जाने से बुका एवं आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश।

Image
भवनाथपुर:-भवनाथपुर के बुका नदी पर पुल बना रहे संवेदक द्वारा डायवर्सन नही बनाये जाने से बुका एवं आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने दो दिनों के अंदर डायवर्सन नही बनने पर पुल निर्माण कार्य ठप करने की दी धमकी।मजदूरों ने मुंशी पर कम मजदूरी देने का भी आरोप लगाया। बुका सहित आसपास के क्षेत्रों के आक्रोशित ग्रामीण प्रदीप राउत,कृति यादव,मिथलेश चन्द्रवंशी,ओम प्रकाश राउत,पपन राउत,मार्कण्डे राउत,विकाश पासवान,सुजीत कुमार,रामसुंदर राम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि भीता नदी पर बिना डायवर्सन बनाये ही पुल निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया।डायवर्सन नही होने से बुका सहित अरसली दक्षिणी एवं उतरी पंचायत के हजारो महिला पुरुष राहगीरों के साथ कई छात्र छात्राएं रोजाना नदी पार कर गंतव्य की ओर जाते है।डायवर्सन नही होने से लोग दिन में तो येन केन प्रकरेण नदी पार कर जाते है किंतु शाम ढलने के बाद अंधेरे में नदी पार करने का मतलब खतरा मोल लेना है।आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल निर्माण संवेदक को धमकी देते हए कहा यदि दो दिनों के भीतर डायवर्सन नही बनाया गया तो पुल निर्माण कार्य ठप कर देंगे।वही मजदूर अशर्फी पासवान,कुंजबिहारी पासवान

जेवीएम नेता विजय केशरी ने भवनाथपुर बाजार में नुक्कड़ सभा कर भरी हुंकार।

Image
 भवनाथपुर:- जेवीएम नेता विजय केशरी ने भवनाथपुर बाजार में नुक्कड़ सभा कर भरी हुंकार, वर्तमान विधायक पर विकास का झूठा ढिढोरा पीटने एवं कमीशनखोरी में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा।सभा को संबोधित करते हुए विजय केशरी ने सरकार के विरुद्ध विगुल फुकने के लिये आगामी 25 सितम्बर को रांची जनादेश समागम रैली में भाग लेने की अपील की।उन्होंने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि ये केवल विकास का ढिढोरा पीट रहे है जबकि आये दिन युवा पलायन की मौत मर रही है।मूलभूत समस्याओ का निराकरण नही करने के बजाए कमीशनखोरी वाले कार्य मे व्यस्त है।उन्होंने निकम्मी सरकार को हटाने के लिए लोगो से आशीर्वाद मांगते हुए कहा आप अपना आशीर्वाद दे एक सेवक भांति मैं कार्य करूँगा।इस सभा को नईम खलीफा,कृष्णा विश्वकर्मा, सीताराम जायसवाल, लाल हेमेंद्र चौबे,ब्रजेश पासवान,जीवधन साह,मूंगा साह,अनिल गुप्ता ने भी संबोधित किया।

भवनाथपुर थाना पुलिस ने सात पशु तस्कर एवं तस्करी के ट्रक से ले जाये जा रहे 11 भैंसों के साथ धर दबोचा।

Image
भवनाथपुर:- भवनाथपुर थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सात पशु तस्कर एवं तस्करी के ट्रक से ले जाये जा रहे 11 भैंसों के साथ तीन बाइक जब्त कर थाने ले आयी है।गिरफ्तारी लोगों के पास से सात मोबाइल एवं लगभग 66 हजार रु भी जब्त किया गया है।घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बीएन दुबे ने बताया कि शनिवार की शाम कूपा गांव में तस्करी के लिये एलपी ट्रक पर मवेशी लोड करने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुअनि रंजीत महतो,एएसआई माणिक राम एवं टुडू उराव दलबल के साथ छापेमारी की जहां मौके पर एलपी ट्रक CG09Z 6696 पर लोड नौ भैंस एक काड़ा एवं एक काड़ी के साथ तीन बाइक JH035 2794,JH14D 2695 एवं JH03 1990 को जब्त कर लिया गया।मौके से पकड़े गए यूपी प्रतापगढ़ रानीगंज निवासी गुफरान अंसारी,पृथिवीगंज निवासी नुसरत हसन,मिर्जापुर निवासी मो वसीम,नगर उंटारी निवासी सफरुल्ला खान,भवनाथपुर बेलपहाडी निवासी अफजल हुसैन,मो रफीक एवं गयासुद्दीन अंसारी के खिलाफ पशु तस्कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पशु तस्करों के पास से तीन मोबाइल एवं 66 हजार रु नगद भी बरामद किया गया है।सभी आरोपियो ने स्वीकारोक्ति बया

भवनाथपुर स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सको पर नकेल कसने की कर ली पूरी तैयारी।

Image
भवनाथपुर:-भवनाथपुर स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सको पर नकेल कसने की कर ली पूरी तैयारी।भवनाथपुर,खरौंधी एवं केतार प्रखंड क्षेत्र में 116 झोलाछाप चिकित्सको का नाम चिन्हित कर लिया गया है।सभी के खिलाफ खिलाफ जिलास्तरीय गठित टीम कारवाई करेगी। भवनाथपुर में जारी किए गए 29 डॉक्टरों की सूची। भवनाथपुर प्रखंड से डॉ एच एच पाल हॉस्पिटल गेट के सामने,डॉ परवेज खान सब्जी बाजार,डॉ सुरेश दुलहर पर टाउनशिप रोड, डॉ अजय बैठा,डॉ दीपू बैठा और डॉ रघुनाथ चौबे सिंघीताली,डॉ मनोज साह चपरी,डॉ सोबरन दुबे,डॉ काली दुबे और भरदुल प्रजापति कोनमंडरा,डॉ सुरेन्द्र पाल और सुरजन पाल बेलपहाड़ी,डॉ बृजनाथ पासवान और प्रेमचंद यादव रोहिनियां,डॉ रामधारी राम,डॉ अनिल यादव और डॉ अजय यादव बरवारी,शैलेन्द्र पाठक झगराखांड़ वनसानी,डॉ अजय प्रजापति डगर,डॉ मनी सिंह हरिहरपुर,डॉ अकलेश राम और सुरेन्द्र विश्वकर्मा असनाखांड़,डॉ दिनेश साह बतो खुर्द,डॉ ललु पासवान महुआधाम,ब्रम्हानंद अरसली दक्षिणी लंगड़ी,जुबेर अली चौरासी अरसली दक्षिणी और डॉ अनिल कुमार बैठा अरसली उतरी के झुमरी गांव निवासी का नाम चिन्हित किया गया है जिनके पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। ज

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।

Image
श्री बंशीधर नगर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया का मकसद है कि लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना, फिट इंडिया चैंपियन में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत, के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल है। स्वस्थ रहने से सभी का कार्य सिद्ध होता है, फिटनेस एक जन आंदोलन जैसा बनाना चाहिए। फिटनेस एक शब्द नहीं बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरत है। हमारी संस्कृति में फिटनेस पर जोर दिया गया है। यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है। हमारे पूज्य ने कहा कि व्यायाम से ही स्वास्थ्य लंबी आयु और सुख मिलता है स्वस्थ रहने से सभी कार्य सिद्ध होता है। परंतु अब तो सुनने को मिलता है कि सोच कहीं सभी कार्य सिद्ध होते हैं इसलिए सबसे स्वार्थ से स्वर के भाव का कार्य जरूर करना चाहिए। एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कह

गढ़वा में निषाद समाज उतारेगा विधानसभा प्रत्याशी, शक्ति प्रदर्शन के लिए होगा निषाद अधिकार सम्मेलन धनबल की लड़ाई जनबल से होगा : सरयू केवट 

Image
गढ़वा :- निषाद समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद समाज की भूमिका एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए स्थानीय होटल ठाकुर महल में प्रदेश स्तरीय निषाद मंथन का आयोजन हुआ। निषाद मंथन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निषाद समाज के कई संगठन हैं, परन्तु राजनीतिक भागीदारी के लिए हम सभी एक मंच पर आकर पूरी ताकत के साथ विधानसभा प्रत्याशी उतारेंगे। कुछ दिनों बाद शक्ति प्रदर्शन के लिए एक भव्य निषाद अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अधिकार सम्मेलन के माध्यम से और 56000 हजार मतदाताओं की बाहुल्य संख्या के आधार पर टिकट मिलना चाहिए कि नहीं, राष्ट्रीय पार्टी को चिंतन करना चाहिए और नहीं तो चिंता करने को तैयार रहिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो से आए नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमैन के प्रदेश महासचिव सरयू केवट ने कहा कि राष्ट्रीय मछुआरा आयोग गठन कर समस्त परंपरागत मछुआरों को लाभ देना चाहिए। चाहे वेद व्यास मछुआ आवास हो, नदी, तालाब पर मालिकाना हक हो, निषादों का अधिकार दिलाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। आपको बताना चाहूंगा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने में मछुआरों का बहुत महत्

अज्ञात वाहन के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत।

Image
श्रीबंशीधर नगर:- अज्ञात वाहन के टक्कर से मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग निवासी राजदेव विश्वकर्मा का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा की मौत हो गई। इस दौरान मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा का साथी प्रेम जयसवाल एवं मनोहर मेहता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरा साथी जितेंद्र विश्वकर्मा सुबह में मेरे साथ ही गाड़ी से निकला था इसके बाद बस स्टैंड लतदाग उतर गया। इसके बाद जितेंद्र विश्वकर्मा बिना किसी को जानकारी दिए किधर निकला वह किसी को नहीं पता । इसके बाद साथी प्रेम जायसवाल ने बताया कि उसे किसी का फोन आया और बताया गया कि श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के महदैया गांव के समीप कोई आदमी घायल पड़ा हुआ है उसे कोई अज्ञात वाहन मारकर फरार हो गया है। इसके बाद प्रेम जयसवाल ने अपने साथी के साथ महादेव घटनास्थल के पास आया और देखकर पहचान किया कि यह मेरा साथी जितेंद्र विश्वकर्मा घायल पड़ा हुआ है फिर उसे उठाकर बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके घर में मातम का माहौल बन गया। इस दौरान बंशीधर नग

भवनाथपुर अस्पताल के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी।

Image
 भवनाथपुर:- समुदायिम स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर सरकारी आवास का दीवार तोड़ दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दस्तावेज का बैग एवं मोबाइल चोरी कर ली।बैग की तलाशी कर उसे बाहर कूड़े में फेंक दिया।घटना के संबंध में अस्पताल के बड़ा बाबू अरुण लकड़ा ने बताया कि शनिवार की दोपहर 12 बजे आवास में बैग रख ऑफिस गया थोड़ी देर बाद जिला से सम्बंधित कागजात लेने आवास गया किन्तु वहां से बैग एवं साथी सुनील पटेल का मोबाइल गायब था।बैग को इधर उधर खीजने के क्रम में देखा पीछे का दीवार गिरा हुआ है एवं गली में बैग फेका हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश सिंह घटना की जायजा लेते हुए इसकी सूचना थाना प्रभारी बीएन दुबे को दी।

 श्री सर्वेश्वरी समूह के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

Image
श्री बंशीधर नगर:- श्री सर्वेश्वरी समूह के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया इस दौरान आश्रम और श्री यंत्र की स्थापना कर यहां के इन लोगों को जनकल्याण करने के अवसर दिया हमारे परिवार को भी इस समूह से जुड़ कर उन्होंने हम लोगों पर बहुत बड़ा अपना आशीर्वाद दिया है।   इस मौके पर पूर्व विधायक राजाजन प्रताप देव ने कहा कि मानवता के उत्थान आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द स्थापित करने के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की गई स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सदस्य समूह समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का काम करती है पूर्व विधायक श्री देव ने कहा कि उन लोगों पर बाबा की असीम कृपा है उन्होंने कहा कि समूह का कार्य बहुत ही सराहनीय है मानव मात्र की सेवा करना कुष्ठ रोगियों दिन गरीब आदि सेवा करना ही समूह के सदस्य के कर्तव्य निहित है इस कार्यक्रम में उपस्थित वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चार शक्तियों को मिलने से श्री सर्वेश्वरी समूह बनता है। सर्वश्री का मतलब सभी का उद्धार करना एवं साथ लेकर चलना होता है। मानव

बंशीधर नगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण।

Image
श्री बंशीधर नगर :- स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 सूर्य मंदिर स्थित कैंप लगाकर सभी लाभुकों के बीच मेडिकेटेड मछरदानी का वितरण किया गया इस दौरान मच्छरदानी का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या लक्ष्मी देवी अनुमंडल अस्पताल के डी एस डॉ सुचित्रा कुमारी एवं वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि सरकार मलेरिया के रोकथाम के लिए लोगों को मछरदानी उपलब्ध करा रही है जिसमें सभी लाभुकों के बीच तक पहुंचाना है उन्होंने सभी लाभुकों से मछरदानी का उपयोग नियमित रूप से करने की अपील की है। इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डाटा सुविचार कुमारी ने कहां की लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी के उपयोग करने के तरीके की जानकारी के बारे में बताएं उन्होंने कहा कि मस्तानी को 24 घंटे खुले में रखने के बाद प्रयोग करें डॉ कुमारी ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व जिन लाभुकों को मछरदानी उपलब्ध कराया गया है उन्हें मस्तानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड पार्षद शंभू राम विजय ठाकुर विजयलक्ष्मी दिलीप कुमार रविंद्र मेहता अस्पताल के एम

स्कूली बच्चों को इलाहाबाद बैंक ले जाकर सभी छात्रों को बैंकिंग सेवा के बारे में दी गयी जानकारी।

Image
खरौंधी:- खरौंधी प्रखण्ड के जमा दो उच्य विद्यालय राजी के लगभग 35 छात्र- छात्रों ने युपी के व्यावसायिक शिक्षक अमित कुमार दुबे ने बताया केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे विद्यालय के 9वी से 12वी के छात्र- छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के तहत बच्चो को जानकारी दिया जाना है ताकि पठन पाठन करने के बाद बच्चे टेक्नोलॉजी के तहत रोजगार कर सकें विद्यालय में इसी के तहत बच्चो को जानकारी दी जाती है। जिसके तहत छात्र छात्रा को विशेष भ्रमण कराते हुये शिक्षण कराया जाना है । इसके तहत शनिवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यूपी के कोन इलाहाबाद बैंक लेजाकर सभी छात्रों को बैंकिंग सेवा के बारे में जानकारी दी गयी । जिसमे बैंक से लेनदेन, पासबुक प्रिंट, एटीएम का उपयोग, चेक भुगतान तथा ग्राहकों का खाता खोलने की जानकारी दी गयी । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अजय तिर्की, छात्र कौशल बृजभान गुप्ता, पवन कुमार, पवन कुमार भारती, संध्या कुमारी, निशा कुमारी, रूपा कुमारी, जयंती कुमारी सहित 35 छात्र शामिल थे ।

BIG BREKING न्यूज़ गढ़वा रंका मुख्य मार्ग पर सूरज बस और ट्रक में टक्कर कई यात्री घायल।

Image
गढ़वा अम्बिकापुर मार्ग NHE343 पर सड़क दुर्घटना सूरज बस और ट्रक में टक्कर कई यात्री घायल। घटना गढ़वा रंका के बीच गुलरिया नाला अनराज नावाडीह घाटी से पीछे की घटना। सूरज बस जो अम्बिकापुर से गढ़वा की ओर जा रही थी वही गढ़वा की ओर से आ रही आयशर ट्रक जो दोनों की टक्कर हो गयी वही आनन फानन में लोग एक दूसरे को हॉस्पिटल ले कर रवाना हो रहे हैं।

रंका में सर्वेश्वरी समूह शाखा रंका का 59 वां स्थापना समारोह मना उपाध्यक्ष कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह एवं मोरध्वज प्रसाद सिंह ने संयुक्त अध्यक्षता में वेद मंत्र उच्चारण किए।

Image
रंका:- सर्वेश्वरी समूह शाखा रंका का 59 वां स्थापना समारोह हर्ष उल्लास वातावरण में उपाध्यक्ष कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह एवं मोरध्वज प्रसाद सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में वेद मंत्र उच्चारण के साथ सम्पन इस अवसर पर प्रातः बेला में सर्वेश्वरी समूह के कार्यकर्ताओं के द्वारा ठाकुरबारी मंदिर प्रांगण रंका से एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता प्रचार मंत्री गौरव कुमार सिंह एवं संगठन मंत्री मोरध्वज प्रसाद सिंह उर्फ सुमन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से करते हुए रंका प्रखंड के सिवाना तक गई जहां से वापस होते हुए चेक नाका मुख्य बाजार थाना मोर एवं अन्य मार्गो से गुजरते हुए रंका अनुमंडल कार्यालय तक जाकर सर्वेश्वरी आश्रम पहुंची इस क्रम में बाबा किनाराम बाबा अवधूत भगवान राम संभव भगवान राम आदि के उद्घोष लगाते नजर आए जहां पर प्रचार मंत्री गौरव कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की सर्वेश्वरी समूह गरीब असहाय अनाथ लोगों के लिए कार्य करते हैं वर्ष भर में सर्वेश्वरी समूह मच्छरदानी वितरण पंखा वितरण प्याऊ की व्यवस्था करना कुष्ठ रोगियों के लिए शिविर लगाना मिर्गी रोगियों के लिए शिविर लगाना ज

JVM के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सगमा प्रखंड में बूथ कमेटी का गठन किया। 

Image
गढ़वा:श्रीबंशीधर नगर:-झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सगमा प्रखंड में बूथ कमेटी का गठन किया। इस दौरान झाविमो कार्यकर्ता मो.नईम खलीफा ने कहा कि झारखंड की सबसे झूठी सरकार भाजपा की है। इससे बड़ा झूठा पार्टी कोई नही है, जनता को फुसला कर आंख में धूल झोंकने का काम करती है भाजपा की सरकार, उन्होंने ने कहा कि हमारे झारखंड में बेरोजगारी की समस्या एक सबसे बड़ा समस्या है इसे देखने वाला कोई नहीं है। देखा जाए तो झारखंड में लोग बिजली पानी की समस्या से ग्रस्त हैं बिजली की आंख मिचौनी से लोग काफी परेशान है इसका सबसे बड़ा असर पढ़ाई करने वाले बच्चों पर हो रहा है यही कारण है कि झारखंड में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का गढ़वा जिले को जुलाई तक बिजली उपलब्ध कराने का वादा झूठा साबित हो रहा है मुख्यमंत्री लोको झूठा आश्वासन देकर बहलाते--फुसलाने का काम करते हैं। बिजली की स्थिति ज्यों की त्यों बनी है इस देखरेख करने वाला कोई नहीं है। इस मौके पर झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम जायसवाल, सगमा प्रखंड के अध्यक्ष धीरज कुमार जयसवाल, सलीम अंसार

खरौंधी के बीआरसी में गुरुवार को ज्ञान सेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालयों में संचालित ज्ञान सेतु पर को गयी परिचर्चा।

Image
गढ़वा :खरौंधी :- बीआरसी खरौंधी में गुरुवार को ज्ञान सेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालयों में संचालित ज्ञान सेतु पर परिचर्चा किया गया। इस दौरान सभी विद्यालय प्रभारियों को विद्यालय अनुश्रवण के क्रम में कैटेगरी पुअर है अथवा वेरी पुअर है की स्थिति की जानकारी लेते हुए पूछा गया कि विद्यालयों की वर्तमान स्थिति क्या है से संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें। इस दौरान सभी विद्यालयों में लेसन प्लान के अनुसार शिक्षण कार्य तथा विभागीय निर्देश के अनुसार ज्ञान सेतु के कक्षाओं का संचालन का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालय प्रभारियों से ज्ञान सेतु के संचालन में आने वाली परेशानियों एवं चुनौतियों का फीडबैक प्राप्त करते हुए विद्यालयों का हर हाल में सर्टिफिकेशन सुनिश्चित करने को कहा गया। ज्ञान सेतु के तहत शिक्षण कर रहे सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षण के क्रम में बनाए गए पाठ योजना की प्रति प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करने को कहा गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रतिदिन राज्य पोर्टल पर एसएमएस करने तथा विद्यालयों में छात्रों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्

कांग्रेस के पूर्व झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल।

Image
गढ़वा : श्री बंशीधर नगर:-आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश संयुक्त सचिव सह प्रभारी मंटू पांडे ने झारखंड कांग्रेश के पूर्व अध्यक्ष और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर  बधाई दीया । विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को लगा एक बड़ा झटका झारखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार गुरुवार को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। डॉ अजय कुमार। कोंग्रेस पार्टी को इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अजय कुमार झारखंड में कांग्रेस के नाम ही सिर्फ नही बल्कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे। इसके साथ डॉ अजय कुमार एक कद्वार नेता भी थे। इससे माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगयुक्त सचिव श्री मंटू पांडे ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बताया कि आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ अजय कुमार को आज हमारे साथ हमारे पार्टी में जुड़ रहे हैं। मैं तह-ए-दिल से डॉ अजय कुम

कुआं में पानी भरने गई एक लड़की की कुआं में गिरने से मौत।

Image
 खरौंधी:- खरौंधी थान क्षेत्र के कूपा में अहले सुबह पानी भरने गई प्रतिमा कुमारी उम्र 18 वर्ष की मौत कुआं में गिरने से हो गई। जानकारी के अनुसार प्रतिमा कुमारी घर के काम के लिए पास में ही कुआं से पानी लेने गई थी तभी अचानक कुआं पर रखे लकड़ी को टूट जाने के वजह से वह कुआं में बाल्टी डोर के साथ चली गई इधर उक्त स्थल पर उपस्थित महिला ने सोर करना किया कि प्रतिमा कुआं में गिर गई है आस पास के लोग पहुँच कर कुआं में देखा तो कोई हलचल नही हो रहा था लेकिन महिलाओं ने बताया कि प्रतिमा हम लोगो के सामने ही कुआं में गिरी है। तब तक काफी संख्या में ग्रामीण कुआं के पास इकट्ठा हो गये। आनन फानन में कुछ लोग पानी मे उतर कर देखा भी लेकिन लड़की का कोई पता नही चला तकरीबन एक घण्टा वित्त जाने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने खरौंधी प्रभारी थाना प्रभारी सीबी सिंह को दिया पुलिस दल बल के साथ पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिसके बाद कुआं बरसात होने के वजह से पानी ऊपर तक भरा हुआ था जिसके वजह से कुछ पता लगाना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने ही झगड़ का उपयोग किया जिसमें प्रतिमा के कपड़ा फसा और शव ऊपर आ गया। कुआं स

गढ़वा एसपी के आदेश पर श्री बंशीधर थाना में चला सघन जांच अभियान बिना कागजात का कई वाहन जब्त।

Image
श्री बंशीधर नगर:-गढ़वा पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी के निर्देश पर बंशीधर थाने के समीप सघन रूप से वाहनों की जाँच की गई। चेकिंग अभियान में अवैध रूप से चलाए जा रहे बिना हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी कागजात आदि कागजात नही मिलने के क्रम में 9 बाइक तीन ट्रैक्टर एवं दो टेंपो को जप्त कर चालान किया गया। सभी वाहनों के कागजात, हेलमेट, वाहन चालक का लाइसेंस, , प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेजों की जाँच की गई। जिसे नहीं मिलने पर चालान किया गया जानकारी देते हुए हैं बंशीधर नगर थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि... पुलिस अधीक्षक महोदया शिवाानी तिवारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो आगे निरंतर जारी रहेंगी। पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किए जाने के बिना कागजात वाले वैसे वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट एवं बाईक का कगजात के बिना वाहन नहीं चलाएं चेकिंग अभियान के दौरान पकडे जाने पर वाहन जब्त कर ली जाएगी।

राशन के लिए खरौंधी बीडीओ का लाभुकों ने किया घेराव।

Image
गढ़वा खरौंधी :- प्रतिनिधि प्रखंड के सिसरी के ग्रामीणों ने राशन कालाबाजारी के खिलाफ एवं राशन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. एजाज आलम का घेराव किया घेराव में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। महिलाओं ने कहा कि मुरली स्वयं सहायता समूह के डीलर धन्वंतरी देवी द्वारा बार-बार राशन उठाकर कालाबाजारी कर दिया जाता है। हम सभी लोगों को ना देकर बाजार में बेच दी जाती है जिसकी शिकायत लाभुकों ने कई बार किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई आज जब तक बीडीओ द्वारा लिखित नहीं देते हैं तब तक हम सभी लोग बीडीओ के चेंबर से बाहर नहीं जाएंगे। बीडीओ ने ग्रामीणों को समझने का बहुत प्रयास कर रहे थे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे। बीडीओ ने कारवाई को लेकर एमओ से बात किया एमओ ने बताया कि धनवंती देवी का निलंबन के लिए अनुशंसा किया गया है जल्द ही जिला से निलंबित कर करवाई की जाएगी। तब जाकर उग्र ग्रामीणों के रुख में बदलाव आया और चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर करवाई नही हुआ तो पुनः आंदोलन करेंगे। विदित हो कि मुरली महिला स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दुकानदार धनवंती देवी ने सिसरी बनखेता

विधायक भानु प्रताप शाही काम में विश्वास करते हैं। पूर्व विधायक की तरह झूठे शिलान्यास कर खुद का पीठ थपथपाना मोर्चा की फितरत नहीं है:- भगत दयानंद यादव

Image
गढ़वा खरौंधी:- नवजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रखंड के तीन पंचायतों में गुरुवार को पंचायत स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव की अध्यक्षता में करीवाडीह, सूंडी एवं राजी पंचायतों में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में काफी संख्या में नवजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता एवं स्थानीय समर्थक शामिल हुए। सम्मेलन में आगामी 2 अक्टूबर को नगर उंटारी में आयोजित जन आशीर्वाद महारैला एवं आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मौके पर उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों एवं बूथ के सदस्यों के साथ विमर्श किया गया। सम्मेलन के दौरान मोर्चा समर्थक स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक के आधार पर उपस्थित समस्त बूथ कमेटी के लोगों तथा मोर्चा कार्यकर्ताओं को आवश्यक चुनावी टास्क दिया गया। साथी क्षेत्र के घर-घर तक संगठन का विस्तार कर संगठन को और अधिक धारदार बनाने की बात कही गई। मौके पर नवजवान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय मोर्चा समर्थक ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नवजवान संघर्ष मोर्चा एवं क्षेत्रीय विधायक भ

प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम में बोलें प्लास्टिक से आम जीवन पर बुरा पड़ रहा है प्रभाव:- अजय तिर्की

Image
गढ़वा खरौंधी:- जमा दो उच्च विद्यालय राजी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजी के छात्र- छात्राओं ने प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई । जागरूकता रैली स्तरोन्नत उच्च विद्यालय से चलकर गौरी शंकर मंदिर होते हुये राजी बस्ती में घुमा । जागरूकता रैली में शामिल छात्र- छात्राओं द्वारा कई श्लोगन बोले जा रहे थे । विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्रों को प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी । जमा दो उच्च विद्यालय राजी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय तिर्की ने कहा वर्तमान समय में प्लास्टिक पर्यावरण की सुरक्षा के लिये भारत सहित पूरे विश्व की गंभीर समस्या बनी हुई है । इसका आम जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । वर्तमान समय में यह सभी के लिए अभिशाप बन चुका है । प्लास्टिक कई जानलेवा बीमारी का जनक है । उन्होंने बताया आप जब भी समान खरीदने के लिए बाजार जाये अपने साथ कपड़े का थैला जरूर लेते जाये । मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जमाल उद्दीन ने कहा प्लास्टिक जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण के साथ साथ मिट्टी को भी प्रदूषित करता है । उपस्थित छात्रों से कहा प्लास्टिक से बनी वस्त

खरौंधी में हुआ प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश उपस्थित रहें खरौंधी बीडीओ व अन्य जनप्रतिनिधी।

Image
 खरौंधी:- गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखण्ड के चन्दनी पंचायत में विकास योजना पखवाड़ा के तहत पीएम आवास योजना के द्वारा निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पंचायत सचिवालय में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया ।मंत्रोचारण एवं मौलाना द्वारा तरावी पढ़ कर गृह प्रवेश सम्पन्न कराया।सरकार के निर्देशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो एजाज आलम,प्रमुख धर्मराज पासवान,पीएम आवास समन्वयक रवि कुमार,जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश रजक,मुखिया दुर्गावती देवी के उपस्थित में गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं लाभुक के आवास पर पहुंचकर सामूहिक रूप से फीता काट कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो एजाज आलम ने कहा कि हर गरीब का पक्का आवास निःशुल्क होगा।सरकार चाहती है कि कोई भी गरीब बेघर न रहे। 2022 तक सभी को पक्का घर मुहैया करा दिया जाएगा ।मौके पर राजेश रजक,कृष्णा सेठ,रवि कुमार,रोजगार सेवक आनन्द कुमार,तुलसी राम,20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राम सहित लाभुक उपस्थित थे।

शिक्षक के पिटाई से छात्र घायल,परिजनों ने थाना में दिया आवेदन करवाई की मांग।

Image
गढ़वा: खरौंधी:- मध्य विद्यालय खरौंधी के कक्षा 7 की छात्र दयानंद कुमार भारती शिक्षक के पिटाई से गुरुवार को घायल हो गया । घायल छात्र दयानंद कुमार भारती ने बताया मध्यान भोजन के बाद विद्यालय के ही छात्रों के साथ फुटबॉल खेल रहा था । फुटबॉल खेलने के क्रम में हमसे मनीष कुमार गिर गया । मनीष कुमार ने विद्यालय के पारा शिक्षक शिवपुजन यादव से शिकायत किया । शिवपुजन यादव मुझे बुलाये और बांस की छड़ी से पीटने लगे । मैं सर से छोड़ देने के लिये कहा लेकिन सर हमे पीटते रहे । जिससे मैं घायल हो गया । शिक्षक के पिटाई से परिजनों में आक्रोश है । परिजनों ने इसकी जानकारी बीईईओ राकेश कुमार को दिया । परिजनों ने थाना में आवेदन देकर शिक्षक पर कार्यवाई की मांग किया है । प्रधानाध्यापक राजनंदन राम ने कहा आज सोशल ऑडिट के काम से गढ़वा आया हूं । विद्यालय के छात्र आपस मे लड़ रहे थे । शिक्षक द्वारा सिर्फ दो छड़ी पीटा गया था । दयानंद कुमार भारती व मनीष कुमार आपस मे लड़ रहे थे । शिक्षक के सम्मुख ही मैंने सिर्फ उनलोगों को डाटकर अलग किया है । शिवपुजन यादव पारा शिक्षक- मध्य विद्यालय

पलामू सांसद बीड़ी राम बने गृह मंत्रालय स्थायी समिति के लोकसभा सदस्य।

Image
गढ़वा:- पलामू गढ़वा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बी. डी. राम को  लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा गृह मंत्रालय स्थायी समिति लोकसभा का सदस्य बनाया गया है जिसकी अध्यक्षता श्री आनंद शर्मा करेंगे। बिडी राम को मिली एक और जिम्मेवारी।,  हम बता दें कि पलामू सांसद बीड़ी राम भाजपा के टिकट पर दूसरी बार लगातार बने हैं पलामू के सांसद अभी वर्तमान सांसद हैं बीड़ी राम। ख़ुश हैं भाजपा के लोग। दे रहे बधाई  । बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश निरंजन सिन्हा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगत सिंह साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय चौबे,वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय,नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय,ब्रजेश उपाध्याय,वीणा पाठक,प्रवीण जायसवाल,प्रमोद चौबे,संतोष चौबे,मीडिया प्रभारी अंजनी तिवारी,मनीष कुमार,अमित कुमार,राजकुमार गुप्ता,हन्नी कुमार,अभिषेक केशरी सहित कई भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं।

गढ़वा DDC ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रन फॉर फिट इंडिया मूवमेंट मेराल में हुए शामिल कई पौधा भी लगाए। 

Image
गढ़वा :- उप विकास आयुक्त, गढ़वा नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड का भ्रमण किया गया जिसमें फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रन फॉर फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डालटेनगंज पलामू प्रमंडल भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त गढ़वा द्वारा मेराल प्रखंड के गवर्नमेंट प्लस टू उच्च विद्यालय मेराल में जाकर उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार का भी शुभारंभ किया जाना है जिसके लिए आईईसी अर्थात इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड पब्लिकेशन के तहत ज्यादा से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार विभिन्न विभाग व माध्यमों के द्वारा कराया जाना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि हम सब हमेशा जानकारी जागरूकता शिक्षा आदि के बारे में बात करते हैं परंतु साथ ही स्कूली शिक्षा के साथ-साथ पर

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल गढ़वा में बदलाव यात्रा कार्यक्रम को करेंगे सम्बोधित।

Image
गढ़वा :- झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन कल दिनांक 20-09-2019 दिन शुक्रवार को बदलाव यात्रा कार्यक्रम के तहत 11बजे दिन में टाउन हॉल गढ़वा में आएंगे। कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग होंगे शामिल।

झारखण्ड दौरा में अमित शाह नक्सलवाद मुक्त देश बनेगा भारत आदिवासियों के हितों की रक्षा कर रही झारखंड सरकार - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री।

Image
झारखण्ड:-रांची में पूर्वोदय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता नक्सलवाद मुक्त देश बनेगा भारत आदिवासियों के हितों की रक्षा कर रही झारखंड सरकार - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाए जाने को भारत का अंदरूनी मामला मानते हुए भारत का समर्थन पूरे विश्व ने किया है. केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत ही अनुच्छेद 370 जैसी धारा को जम्मू कश्मीर से हटाया जा सका है. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने होटल रेडिसन ब्लू रांची में आयोजित "पूर्वोदय" कार्यक्रम में कहीं. कश्मीर पर पूरा विश्व भारत के साथ केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसे लेकर किसी से युद्ध जैसी कोई बात नहीं है. जब से अनुच्छेद 370 संविधान का हिस्सा बना, तभी से ये माना जा रहा था कि यह