प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम में बोलें प्लास्टिक से आम जीवन पर बुरा पड़ रहा है प्रभाव:- अजय तिर्की

गढ़वा खरौंधी:- जमा दो उच्च विद्यालय राजी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजी के छात्र- छात्राओं ने प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई । जागरूकता रैली स्तरोन्नत उच्च विद्यालय से चलकर गौरी शंकर मंदिर होते हुये राजी बस्ती में घुमा । जागरूकता रैली में शामिल छात्र- छात्राओं द्वारा कई श्लोगन बोले जा रहे थे । विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्रों को प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी । जमा दो उच्च विद्यालय राजी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय तिर्की ने कहा वर्तमान समय में प्लास्टिक पर्यावरण की सुरक्षा के लिये भारत सहित पूरे विश्व की गंभीर समस्या बनी हुई है । इसका आम जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । वर्तमान समय में यह सभी के लिए अभिशाप बन चुका है । प्लास्टिक कई जानलेवा बीमारी का जनक है । उन्होंने बताया आप जब भी समान खरीदने के लिए बाजार जाये अपने साथ कपड़े का थैला जरूर लेते जाये । मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जमाल उद्दीन ने कहा प्लास्टिक जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण के साथ साथ मिट्टी को भी प्रदूषित करता है । उपस्थित छात्रों से कहा प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग आपलोग नही करे । अपने आसपास ले लोगो को भी प्लास्टिक उपयोग नही करने के लिए जागरूक करने को कहा । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश यादव, आनंद गुप्ता, संजय कुमार, राजकमल प्रजापति, मनोज कुमार, देवाशीष चौबे, अमित दुबे, नीरज चौधरी सहित दोनो विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।