बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।

श्री बंशीधर नगर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया का मकसद है कि लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना, फिट इंडिया चैंपियन में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत, के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल है।
स्वस्थ रहने से सभी का कार्य सिद्ध होता है, फिटनेस एक जन आंदोलन जैसा बनाना चाहिए। फिटनेस एक शब्द नहीं बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरत है। हमारी संस्कृति में फिटनेस पर जोर दिया गया है। यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है। हमारे पूज्य ने कहा कि व्यायाम से ही स्वास्थ्य लंबी आयु और सुख मिलता है स्वस्थ रहने से सभी कार्य सिद्ध होता है। परंतु अब तो सुनने को मिलता है कि सोच कहीं सभी कार्य सिद्ध होते हैं इसलिए सबसे स्वार्थ से स्वर के भाव का कार्य जरूर करना चाहिए। एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि हम प्रकृति से जुड़कर स्वस्थ रह सकते हैं पर स्वरों में बने बड़े-बड़े जिम खाने के वनस्पति प्रकृति प्रदत पहाड़ियों नदी नाले आदि का भ्रमण कर आदमी स्वस्थ और फिट कर सकता है उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रतिदिन प्रातः काल 4:00 से 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करें आज के इस भागमभाग में हम शरीर को फिट रखने के लिए कोई ध्यान नहीं देते हैं जो बाद में समय नुकसान होते हैं इस मौके पर धीरेंद्र चौबे नीलू चौबे पुनीत कुमार गोरखनाथ चौबे बादल कुमार राहुल कुमार विकास कुमार आनंद राजा सहित कई संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।