झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।
अरुण कुमार ब्यूरो चीफ गढ़वा
9430775141
वहीं शेष और वार्डो के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा सम्पूर्ण राज्य में लॉक डाउन किया जा चुका है ऐसी स्थिति में लोगों की बचाव के लिए सर्वक्षेष्ठ साधन घर मे रहना ही होगा ऐसा करके कोरोना वायरस के चैन को तोड़ा जा सकता है।
साथही उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार के जल स्वास्थ्य एवम पेयजल मंत्री ने आम कार्यकतायों को दिशा निर्देश देते हुए गरीब बेशहारा अशहाय लोगों की सूची बनाकर उसे आपेक्षित सहयोग के लिए आंकलन त्यार करके सीघ्र सूची की मांग की है ताकि सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था करते हुए समाधान किया जा सके उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति मजदूर अशहाय की किसी प्रकार की जरूरत महसूस हो तो हम 24 घण्टे उनकी सेवा के लिए तत्तपर हैं।
Comments
Post a Comment