झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

अरुण कुमार ब्यूरो चीफ गढ़वा
 9430775141

रंका अनुमंडल मुख्यालय के बरवाडीह मुखिया सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष नितेश सिंह ने अपने पंचायत बरवाडीह के विभिन्न वार्डों में वार्ड  सदस्यों के सहयोग से कोरोना वायरस जैसे महामारी से पंचायत वाशियों के निजात के लिए 2 हज़ार गमछा एवम डिटोल साबुन सेनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है।
वहीं शेष और वार्डो के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा सम्पूर्ण  राज्य में लॉक डाउन किया जा चुका है ऐसी स्थिति में लोगों की बचाव के लिए सर्वक्षेष्ठ साधन घर मे रहना ही होगा ऐसा करके कोरोना वायरस के चैन को तोड़ा जा सकता है।
 साथही उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार के जल स्वास्थ्य एवम पेयजल मंत्री ने  आम कार्यकतायों को दिशा निर्देश देते हुए गरीब बेशहारा अशहाय लोगों की सूची बनाकर उसे आपेक्षित सहयोग के लिए आंकलन त्यार करके सीघ्र सूची की मांग की है ताकि सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था करते हुए समाधान किया जा सके उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति मजदूर अशहाय की किसी प्रकार की जरूरत महसूस हो तो हम 24 घण्टे उनकी सेवा के लिए तत्तपर हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।