बंशीधर नगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण।
श्री बंशीधर नगर :- स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 सूर्य मंदिर स्थित कैंप लगाकर सभी लाभुकों के बीच मेडिकेटेड मछरदानी का वितरण किया गया इस दौरान मच्छरदानी का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या लक्ष्मी देवी अनुमंडल अस्पताल के डी एस डॉ सुचित्रा कुमारी एवं वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि सरकार मलेरिया के रोकथाम के लिए लोगों को मछरदानी उपलब्ध करा रही है जिसमें सभी लाभुकों के बीच तक पहुंचाना है उन्होंने सभी लाभुकों से मछरदानी का उपयोग नियमित रूप से करने की अपील की है।
इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डाटा सुविचार कुमारी ने कहां की लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी के उपयोग करने के तरीके की जानकारी के बारे में बताएं उन्होंने कहा कि मस्तानी को 24 घंटे खुले में रखने के बाद प्रयोग करें डॉ कुमारी ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व जिन लाभुकों को मछरदानी उपलब्ध कराया गया है उन्हें मस्तानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस मौके पर वार्ड पार्षद शंभू राम विजय ठाकुर विजयलक्ष्मी दिलीप कुमार रविंद्र मेहता अस्पताल के एमटीएस विजय पाठक एमपीडब्ल्यू के अशफाक अहमद सहित बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment