गढ़वा जिले के भंडरिया थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई कई महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त।

 गढ़वा :-  गढ़वा जिले के भंडरिया थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अभियान चला कर कई गांव में अवैध महुआ शराब भट्ठा को ध्वस्त कर दिया। और जनेवा गांव में चल रही जुआडीयों के अड्डा को भी तहस-नहस कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मदगडी, जमौती ,बघवार सहित अन्य गांव में लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब महुआ शराब तैयार कर बिक्री की जा रही है।
शराब नष्ट करते पुलिस।
इंस्पेक्टर दल बल के साथ जमौती गांव पहुंचे औऱ दानियाल मिंज,सीमन राम, रामचंद्र सहित अन्य लोग के घर पहुंचकर कई लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया। शराब बनाया जा रहा तसला, घड़ा, ड्राम को भी तोड़ फोड़ दिया है ।भारी मात्रा में शराब तैयार की जा रही जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया । पुलिस कार्रवाई देखते हुए शराब तैयार कर रहे लोग भागने में सफल रहे । इसी दौरान जनेवा गांव में जुआरियों का अड्डा चल रहा था। वहां पर पुलिस ने करवाई करते हुए जुआडीयों को खदेड़ दिया । जुआरियों का अड्डा को बर्बाद कर दिया है ।पुलिस द्वारा इस कार्रवाई से शराब बनाने वाले लोगों और जुआरियों को भय व्याप्त है ।इस कार्रवाई में भंडरिया थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के अलावे कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।