रंका अनुमण्डल के रंका खुर्द में नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के साथ शुरू की पूजा।
गढ़वा जिले के रंका अनुमण्डल मुख्यालय स्थित रंका खुर्द में नवयुवक संघ दुर्गा पूजा कमेटी रंका खुर्द देशहवा टोला में नवरात्र के पहला दिन ग्राम रंका खुर्द से कलश यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश उठाएंऔर ग्राम रंका खुर्द से चल कर छोटकी रंका होते हुए शिवनाला नाला से जल उठा कर पुनःरंका खुर्द के लिए पहुंचे।
पूजा पंडाल में अपने अपने कलश माता रानी के पास रख कर विधिविधान से पूजा कराया गया।नवयुवक संघ दुर्गा पूजा कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित थेें। कमेटी के मेंबरों ने बताया की हमलोग 20 वर्षों से हम लोगों ने पूजा कराते आ रहे हैं और आगे माता रानी का कृपा रही तो हम लोग ऐसी ही श्रद्धा के साथ पूजा में श्रद्धा से भाग लेते रहेंगे। वही मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारी वीरेंद्र चंद्रवंशी उदय चंद्रवंशी उपेंद्र चंद्रवंशी परमेश चंद्रवंशी सुरेंद्र चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी मुकेश राकेश दीपक राजेश रविंदर सत्येंद्र सुनील अजीत अमरजीत छोटू अवधेश कर्म देव आनंद सोनी आलोक इत्यादि समस्त कमेटी के सदस्य लोग मौके पर उपस्थित थें।
पूजा पंडाल में अपने अपने कलश माता रानी के पास रख कर विधिविधान से पूजा कराया गया।नवयुवक संघ दुर्गा पूजा कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित थेें। कमेटी के मेंबरों ने बताया की हमलोग 20 वर्षों से हम लोगों ने पूजा कराते आ रहे हैं और आगे माता रानी का कृपा रही तो हम लोग ऐसी ही श्रद्धा के साथ पूजा में श्रद्धा से भाग लेते रहेंगे। वही मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारी वीरेंद्र चंद्रवंशी उदय चंद्रवंशी उपेंद्र चंद्रवंशी परमेश चंद्रवंशी सुरेंद्र चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी मुकेश राकेश दीपक राजेश रविंदर सत्येंद्र सुनील अजीत अमरजीत छोटू अवधेश कर्म देव आनंद सोनी आलोक इत्यादि समस्त कमेटी के सदस्य लोग मौके पर उपस्थित थें।
Comments
Post a Comment