शिक्षक के पिटाई से छात्र घायल,परिजनों ने थाना में दिया आवेदन करवाई की मांग।

गढ़वा: खरौंधी:- मध्य विद्यालय खरौंधी के कक्षा 7 की छात्र दयानंद कुमार भारती शिक्षक के पिटाई से गुरुवार को घायल हो गया । घायल छात्र दयानंद कुमार भारती ने बताया मध्यान भोजन के बाद विद्यालय के ही छात्रों के साथ फुटबॉल खेल रहा था । फुटबॉल खेलने के क्रम में हमसे मनीष कुमार गिर गया । मनीष कुमार ने विद्यालय के पारा शिक्षक शिवपुजन यादव से शिकायत किया । शिवपुजन यादव मुझे बुलाये और बांस की छड़ी से पीटने लगे । मैं सर से छोड़ देने के लिये कहा लेकिन सर हमे पीटते रहे । जिससे मैं घायल हो गया ।
शिक्षक के पिटाई से परिजनों में आक्रोश है । परिजनों ने इसकी जानकारी बीईईओ राकेश कुमार को दिया । परिजनों ने थाना में आवेदन देकर शिक्षक पर कार्यवाई की मांग किया है । प्रधानाध्यापक राजनंदन राम ने कहा आज सोशल ऑडिट के काम से गढ़वा आया हूं । विद्यालय के छात्र आपस मे लड़ रहे थे । शिक्षक द्वारा सिर्फ दो छड़ी पीटा गया था । दयानंद कुमार भारती व मनीष कुमार आपस मे लड़ रहे थे । शिक्षक के सम्मुख ही मैंने सिर्फ उनलोगों को डाटकर अलग किया है । शिवपुजन यादव पारा शिक्षक- मध्य विद्यालय खरौंधी जांच किया जाएगा सही पाया पाये जाने पर दोषों शिक्षक के ऊपर करवाई किया जयगा। राकेश कुमार बीईईओ खरौंधी मध्य विद्यालय खरौंधी के छात्र दयानंद कुमार ने आवेदन दिया है । आवेदन के आलोक में जांच किया जायेगा । जांच में मामला सच पाया गया तो कार्यवाई किया जायेगा । सीबी सिंह थाना प्रभारी- खरौंधी।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।