राशन के लिए खरौंधी बीडीओ का लाभुकों ने किया घेराव।
गढ़वा खरौंधी :- प्रतिनिधि
प्रखंड के सिसरी के ग्रामीणों ने राशन कालाबाजारी के खिलाफ एवं राशन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. एजाज आलम का घेराव किया घेराव में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। महिलाओं ने कहा कि मुरली स्वयं सहायता समूह के डीलर धन्वंतरी देवी द्वारा बार-बार राशन उठाकर कालाबाजारी कर दिया जाता है। हम सभी लोगों को ना देकर बाजार में बेच दी जाती है जिसकी शिकायत लाभुकों ने कई बार किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई आज जब तक बीडीओ द्वारा लिखित नहीं देते हैं तब तक हम सभी लोग बीडीओ के चेंबर से बाहर नहीं जाएंगे। बीडीओ ने ग्रामीणों को समझने का बहुत प्रयास कर रहे थे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे। बीडीओ ने कारवाई को लेकर एमओ से बात किया एमओ ने बताया कि धनवंती देवी का निलंबन के लिए अनुशंसा किया गया है जल्द ही जिला से निलंबित कर करवाई की जाएगी। तब जाकर उग्र ग्रामीणों के रुख में बदलाव आया और चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर करवाई नही हुआ तो पुनः आंदोलन करेंगे।
विदित हो कि मुरली महिला स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दुकानदार धनवंती देवी ने सिसरी बनखेता एवं केवाल के लगभग एक 100 लाभुकों का मार्च एवं जूलाई माह का राशन कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश मे आया था । लाभुकों में रामदिहल प्रजापति ने बताया कि मुझे 2 माह का राशन नहीं मिला है परंतु कार्ड में सितंबर तक राशन दे दिया गया है। मौके पर तेतरी देवी , उदय मेहता ,देव शरण प्रजापति , प्रेमन प्रजापति फेकनी देवी ,अनीता देवी ,विनोद कुमार राम, मनु बैठा जुगल राम ,चंद्रावती देवी ,लालती देवी ,मीरा देवी , माया देवी ,कल पतिया देवी ,मालती देवी , तेतरी देवी ,शांति देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment