कुआं में पानी भरने गई एक लड़की की कुआं में गिरने से मौत।

 खरौंधी:- खरौंधी थान क्षेत्र के कूपा में अहले सुबह पानी भरने गई प्रतिमा कुमारी उम्र 18 वर्ष की मौत कुआं में गिरने से हो गई। जानकारी के अनुसार प्रतिमा कुमारी घर के काम के लिए पास में ही कुआं से पानी लेने गई थी तभी अचानक कुआं पर रखे लकड़ी को टूट जाने के वजह से वह कुआं में बाल्टी डोर के साथ चली गई इधर उक्त स्थल पर उपस्थित महिला ने सोर करना किया कि प्रतिमा कुआं में गिर गई है आस पास के लोग पहुँच कर कुआं में देखा तो कोई हलचल नही हो रहा था लेकिन महिलाओं ने बताया कि प्रतिमा हम लोगो के सामने ही कुआं में गिरी है। तब तक काफी संख्या में ग्रामीण कुआं के पास इकट्ठा हो गये। आनन फानन में कुछ लोग पानी मे उतर कर देखा भी लेकिन लड़की का कोई पता नही चला तकरीबन एक घण्टा वित्त जाने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने खरौंधी प्रभारी थाना प्रभारी सीबी सिंह को दिया पुलिस दल बल के साथ पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिसके बाद कुआं बरसात होने के वजह से पानी ऊपर तक भरा हुआ था जिसके वजह से कुछ पता लगाना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने ही झगड़ का उपयोग किया जिसमें प्रतिमा के कपड़ा फसा और शव ऊपर आ गया। कुआं से शव को निकाल के पंचनामा कर अंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी थान प्रभारी सी बी सिंह ने बताया कि लड़की सुबह पानी भर रही तो लकड़ी के टूटने के वजह से कुआं में चली गई अंदर कुछ लोहा का समान लगाया हुआ था उसी में जाकर टकराई जिससे उसका माथा फट गया था एवं पानी मे ही मौत हो गया था।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।