भवनाथपुर थाना पुलिस ने सात पशु तस्कर एवं तस्करी के ट्रक से ले जाये जा रहे 11 भैंसों के साथ धर दबोचा।

भवनाथपुर:- भवनाथपुर थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सात पशु तस्कर एवं तस्करी के ट्रक से ले जाये जा रहे 11 भैंसों के साथ तीन बाइक जब्त कर थाने ले आयी है।गिरफ्तारी लोगों के पास से सात मोबाइल एवं लगभग 66 हजार रु भी जब्त किया गया है।घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बीएन दुबे ने बताया कि शनिवार की शाम कूपा गांव में तस्करी के लिये एलपी ट्रक पर मवेशी लोड करने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुअनि रंजीत महतो,एएसआई माणिक राम एवं टुडू उराव दलबल के साथ छापेमारी की जहां मौके पर एलपी ट्रक CG09Z 6696 पर लोड नौ भैंस एक काड़ा एवं एक काड़ी के साथ तीन बाइक JH035 2794,JH14D 2695 एवं JH03 1990 को जब्त कर लिया गया।मौके से पकड़े गए यूपी प्रतापगढ़ रानीगंज निवासी गुफरान अंसारी,पृथिवीगंज निवासी नुसरत हसन,मिर्जापुर निवासी मो वसीम,नगर उंटारी निवासी सफरुल्ला खान,भवनाथपुर बेलपहाडी निवासी अफजल हुसैन,मो रफीक एवं गयासुद्दीन अंसारी के खिलाफ पशु तस्कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पशु तस्करों के पास से तीन मोबाइल एवं 66 हजार रु नगद भी बरामद किया गया है।सभी आरोपियो ने स्वीकारोक्ति बयान में जानवरों की खरीद कर यूपी एवं गुजरात के शहरों में बिक्री करने की बात कबूली है।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।