श्री सर्वेश्वरी समूह के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

श्री बंशीधर नगर:- श्री सर्वेश्वरी समूह के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया इस दौरान आश्रम और श्री यंत्र की स्थापना कर यहां के इन लोगों को जनकल्याण करने के अवसर दिया हमारे परिवार को भी इस समूह से जुड़ कर उन्होंने हम लोगों पर बहुत बड़ा अपना आशीर्वाद दिया है।
  इस मौके पर पूर्व विधायक राजाजन प्रताप देव ने कहा कि मानवता के उत्थान आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द स्थापित करने के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की गई स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सदस्य समूह समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का काम करती है पूर्व विधायक श्री देव ने कहा कि उन लोगों पर बाबा की असीम कृपा है उन्होंने कहा कि समूह का कार्य बहुत ही सराहनीय है मानव मात्र की सेवा करना कुष्ठ रोगियों दिन गरीब आदि सेवा करना ही समूह के सदस्य के कर्तव्य निहित है इस कार्यक्रम में उपस्थित वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चार शक्तियों को मिलने से श्री सर्वेश्वरी समूह बनता है। सर्वश्री का मतलब सभी का उद्धार करना एवं साथ लेकर चलना होता है। मानव को अपना कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह से जुड़ जाएं भी बहुत सौभाग्यशाली है हमारा जैसा संस्कार होगा। हमारे आने वाली पीढ़ियों में संस्कार वैसा ही होगा हम अपने पूज्य का करते हैं तो कल हमारा भी आजा रे हमारे संतान करेंगे अन्यथा हमारी भी वही दशा होगी, जो आज बुजुर्गों की है। कार्यक्रम में पारसनाथ प्रसाद उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव नवनीत कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए मंच संचालन राजेंद्र प्रसाद यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप कुमार सिन्हा ने किया इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रसाद एवं अध्यक्ष बीके गुप्ता ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम से मेन रोड स्टेट बैंक हनुमान मोड जंगीपुर होते हुए पावे कला मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई पुनः वापस ब्लॉक मोड़ जंगीपुर होते हुए आश्रम तक पहुंचे इसके पश्चात झंडोत्तोलन एवं सामूहिक सफल होने का पाठ आयोजन किया गया एवं दोपहर में सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किए। इस दौरान इस कार्यक्रम में आनंद जयसवाल संजीव कुमार सिन्हा, नागेंद्र कुमार, उदय कुमार, रंजन कुमार छोटू, हेमंत प्रताप देव, अमन सिंह प्रशांत सहायक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।