भवनाथपुर स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सको पर नकेल कसने की कर ली पूरी तैयारी।


भवनाथपुर:-भवनाथपुर स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सको पर नकेल कसने की कर ली पूरी तैयारी।भवनाथपुर,खरौंधी एवं केतार प्रखंड क्षेत्र में 116 झोलाछाप चिकित्सको का नाम चिन्हित कर लिया गया है।सभी के खिलाफ खिलाफ जिलास्तरीय गठित टीम कारवाई करेगी। भवनाथपुर में जारी किए गए 29 डॉक्टरों की सूची। भवनाथपुर प्रखंड से डॉ एच एच पाल हॉस्पिटल गेट के सामने,डॉ परवेज खान सब्जी बाजार,डॉ सुरेश दुलहर पर टाउनशिप रोड, डॉ अजय बैठा,डॉ दीपू बैठा और डॉ रघुनाथ चौबे सिंघीताली,डॉ मनोज साह चपरी,डॉ सोबरन दुबे,डॉ काली दुबे और भरदुल प्रजापति कोनमंडरा,डॉ सुरेन्द्र पाल और सुरजन पाल बेलपहाड़ी,डॉ बृजनाथ पासवान और प्रेमचंद यादव रोहिनियां,डॉ रामधारी राम,डॉ अनिल यादव और डॉ अजय यादव बरवारी,शैलेन्द्र पाठक झगराखांड़ वनसानी,डॉ अजय प्रजापति डगर,डॉ मनी सिंह हरिहरपुर,डॉ अकलेश राम और सुरेन्द्र विश्वकर्मा असनाखांड़,डॉ दिनेश साह बतो खुर्द,डॉ ललु पासवान महुआधाम,ब्रम्हानंद अरसली दक्षिणी लंगड़ी,जुबेर अली चौरासी अरसली दक्षिणी और डॉ अनिल कुमार बैठा अरसली उतरी के झुमरी गांव निवासी का नाम चिन्हित किया गया है जिनके पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। जबकि डॉ सुरेंद्र मेहता लौंग लाईफ नर्सिंग होम भवनाथपुर का रजिस्ट्रेशन अप्राप्त है। सभी चिन्हित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ होगी कारवाई:चिकित्सा प्रभारी इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों यह पहली सूची है,अन्य लोगों को भी विभाग चिन्हित कर रही है,जिनके ऊपर जिलास्तरीय गठित जांच टीम जांचोपरांत कारवाई करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।