गढ़वा एसपी के आदेश पर श्री बंशीधर थाना में चला सघन जांच अभियान बिना कागजात का कई वाहन जब्त।

श्री बंशीधर नगर:-गढ़वा पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी के निर्देश पर बंशीधर थाने के समीप सघन रूप से वाहनों की जाँच की गई। चेकिंग अभियान में अवैध रूप से चलाए जा रहे बिना हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी कागजात आदि कागजात नही मिलने के क्रम में 9 बाइक
तीन ट्रैक्टर एवं दो टेंपो को जप्त कर चालान किया गया। सभी वाहनों के कागजात, हेलमेट, वाहन चालक का लाइसेंस, , प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेजों की जाँच की गई। जिसे नहीं मिलने पर चालान किया गया जानकारी देते हुए हैं बंशीधर नगर थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि...
पुलिस अधीक्षक महोदया शिवाानी तिवारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो आगे निरंतर जारी रहेंगी। पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किए जाने के बिना कागजात वाले वैसे वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट एवं बाईक का कगजात के बिना वाहन नहीं चलाएं चेकिंग अभियान के दौरान पकडे जाने पर वाहन जब्त कर ली जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।