भवनाथपुर के बुका नदी पर पुल बना रहे संवेदक द्वारा डायवर्सन नही बनाये जाने से बुका एवं आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश।

भवनाथपुर:-भवनाथपुर के बुका नदी पर पुल बना रहे संवेदक द्वारा डायवर्सन नही बनाये जाने से बुका एवं आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने दो दिनों के अंदर डायवर्सन नही बनने पर पुल निर्माण कार्य ठप करने की दी धमकी।मजदूरों ने मुंशी पर कम मजदूरी देने का भी आरोप लगाया। बुका सहित आसपास के क्षेत्रों के आक्रोशित ग्रामीण प्रदीप राउत,कृति यादव,मिथलेश चन्द्रवंशी,ओम प्रकाश राउत,पपन राउत,मार्कण्डे राउत,विकाश पासवान,सुजीत कुमार,रामसुंदर राम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि भीता नदी पर बिना डायवर्सन बनाये ही पुल निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया।डायवर्सन नही होने से बुका सहित अरसली दक्षिणी एवं उतरी पंचायत के हजारो महिला पुरुष राहगीरों के साथ कई छात्र छात्राएं रोजाना नदी पार कर गंतव्य की ओर जाते है।डायवर्सन नही होने से लोग दिन में तो येन केन प्रकरेण नदी पार कर जाते है किंतु शाम ढलने के बाद अंधेरे में नदी पार करने का मतलब खतरा मोल लेना है।आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल निर्माण संवेदक को धमकी देते हए कहा यदि दो दिनों के भीतर डायवर्सन नही बनाया गया तो पुल निर्माण कार्य ठप कर देंगे।वही मजदूर अशर्फी पासवान,कुंजबिहारी पासवान सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि मुंशी द्वारा सरिया अनलोडिंग में 19 टन की जगह 17 टन का मजदूरी भुगतान किया गया।मजदूरों ने बताया कि लोकल मजदूरों से कम मजदूरी में काम कराया जाता है पूरी मजदूरी मांगने पर लोकल मजदूरों को हटाकर बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा ।मौके की नजाकत को समझते हुए पुल निर्माण कार्य पर उपस्थित मुंशी पपु कुमार सिंह ने स्थल गिला होने के कारण डायवर्सन नही बनाये जाने की बात कही,साथ ही कहा डायवर्सन जल्द ही बना दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।