पलामू में शर्मशार करने वाली ख़बर सामने आई 90 वर्षीय बृद्ध व्यक्ति के रेल से मौत के बाद रिक्से से पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पलामू :- पलामू जिले में मानवता फिर आज एक बार शर्मसार हो गई। रेल पुलिस ने इस तरह का कृत्य किया है। खबरों के मुताबिक डाल्टनगंज रेल पुलिस ने आज ट्रेन से कटकर मृत 90 वर्षीय वृद्ध के शव को मृत जानवर की तरह रिक्शे पर लादकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद शव लाने और ले जाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक एवं परिवहन सुविधा मुहैया कराए जाने का प्रावधान है। लेकिन पलामू जिले में इसे दरकिनार रिक्शा से शव भेजे जाने की अमानवीय घटना की आलोचना चर्चा हो रही है।ट्रेन से कटकर हुई थी मौत बताते चलें कि रविवार को एक वृद्ध आबादगंज रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डालटनगंज रेल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और थाना ले आयी। दोपहर तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी।अज्ञात शव होने के कारण रेल पुलिस ने किया भेदभाव शव के लावारिस रहने के कारण रेल पुलिस ने मानवता को दरकिनार कर दिया और कुछ सफाई कर्मियों को शव ले जाने का निर्देश दिया। सफाईकर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए शव को रिक्शे पर लाद दिया और मवेशी की तरह ले गए। हालांकि रिक्शे को रोककर पूरे मामले की जानकारी ली गयी तो। कर्मियों ने बताया कि रेल पुलिस की ओर से उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गया। रिक्शा मिला, उसी पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।