खरौंधी के बीआरसी में गुरुवार को ज्ञान सेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालयों में संचालित ज्ञान सेतु पर को गयी परिचर्चा।
गढ़वा :खरौंधी :- बीआरसी खरौंधी में गुरुवार को ज्ञान सेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालयों में संचालित ज्ञान सेतु पर परिचर्चा किया गया। इस दौरान सभी विद्यालय प्रभारियों को विद्यालय अनुश्रवण के क्रम में कैटेगरी पुअर है अथवा वेरी पुअर है की स्थिति की जानकारी लेते हुए पूछा गया कि विद्यालयों की वर्तमान स्थिति क्या है से संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें। इस दौरान सभी विद्यालयों में लेसन प्लान के अनुसार शिक्षण कार्य तथा विभागीय निर्देश के अनुसार ज्ञान सेतु के कक्षाओं का संचालन का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालय प्रभारियों से ज्ञान सेतु के संचालन में आने वाली परेशानियों एवं चुनौतियों का फीडबैक प्राप्त करते हुए विद्यालयों का हर हाल में सर्टिफिकेशन सुनिश्चित करने को कहा गया। ज्ञान सेतु के तहत शिक्षण कर रहे सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षण के क्रम में बनाए गए पाठ योजना की प्रति प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करने को कहा गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रतिदिन राज्य पोर्टल पर एसएमएस करने तथा विद्यालयों में छात्रों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए ऐसा नहीं करने वाले विद्यालय प्रभारियों के विरुद्ध करवाई की बात कही गई। मौके पर बीआरपी राजेंद्र गुप्ता, बीपीओ रवीन्द्र मेहता, प्रखंड लेखापाल प्रदीप शुक्ला , सीआरपी दिनेश दूबे, सुधीर सिंह, आदेशपाल अजीत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू चंद्रवंशी सहित कई विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उपस्थित थेई।
Comments
Post a Comment