खरौंधी में हुआ प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश उपस्थित रहें खरौंधी बीडीओ व अन्य जनप्रतिनिधी।

 खरौंधी:- गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखण्ड के चन्दनी पंचायत में विकास योजना पखवाड़ा के तहत पीएम आवास योजना के द्वारा निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पंचायत सचिवालय में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया ।मंत्रोचारण एवं मौलाना द्वारा तरावी पढ़ कर गृह प्रवेश सम्पन्न कराया।सरकार के निर्देशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो एजाज आलम,प्रमुख धर्मराज पासवान,पीएम आवास समन्वयक रवि कुमार,जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश रजक,मुखिया दुर्गावती देवी के उपस्थित में गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं लाभुक के आवास पर पहुंचकर सामूहिक रूप से फीता काट कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो एजाज आलम ने कहा कि हर गरीब का पक्का आवास निःशुल्क होगा।सरकार चाहती है कि कोई भी गरीब बेघर न रहे। 2022 तक सभी को पक्का घर मुहैया करा दिया जाएगा ।मौके पर राजेश रजक,कृष्णा सेठ,रवि कुमार,रोजगार सेवक आनन्द कुमार,तुलसी राम,20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राम सहित लाभुक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।