रंका SDM संजय पाण्डेय ने बेवजह घूमने वाले लोगों को कराई उठक-बैठक,लोगों से घरों में रहने की अपील किया।
रंका अनुमंडल के मुख्य बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी रंका संजय पांडेय ने अपने अवलोकन के क्रम में अनावश्यक रूप से घूमते लोगों को देखकर देखते ही लोगों से सड़क पर घूमने का कारण पूछा सही उत्तर नहीं देने पर लोगों को उठक -बैठक कराई इस बात की चर्चा आग की तरह आस-पास के क्षेत्रों में फ़ैल गई जो बाजार आने जाने वाले लोग थे वह डर गए गलियों के लोग गलियों में ही थम गए एवं सड़कों पर बेवजह अपने गाड़ियां दौड़ाने वाले दोपहिया चालक वापस नजर आते दिखे ,लोगों ने अपने वाहनों को घरों में रख दिया है इसी तरह से यदि प्रशासन अपनी चौकसी बनाए रखें तो निश्चित तौर से लॉक डाउन का पालन शत प्रतिशत रंका में हो पाएगा। हलाकि रंका प्रशासन की ओर से हमेशा गस्ती अभियान चलाई जा रही है लेकिन जब गश्ती पुलिस करती है तब लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं लेकिन जैसे ही पुलिस गश्ती की वाहन कुछ दूर निकल जाती है तो अपने घर से निकल कर बाजारों की ओर भ्रमण करने लगते हैं ऐसा कर वे राष्ट्र के साथ निश्चित तौर से खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद लोग अभी भी आधे शटर गिराकर अपना धंधा कर रहे हैं कुछ लोग तो घर से ही अपना व्यापार चला रहे हैं प्रशासन को जरूरत है कि वह सड़कों तक ना सिमट कर गलियों में भी अपना गश्ती अभियान चलाएं ताकि पता चल पाए की गलियों में हो क्या रहा है।
Comments
Post a Comment