रंका कला पंचायत के मुखिया सबिता देवी ने 200 असहायों के बीच भोजन की सामग्री वितरण की,लोगों से पूर्णतः घर मे रहने की अपील।
रिपोर्ट - संजय गुप्ता अनुमंडलीय ब्यूरो रंका
99057 34368
रंका अनुमंडल मुख्यालय के सदर पंचायत रंका कला के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मधेशिया ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है कि रंका कला पंचायत अंतर्गत 13 वार्डों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे लाचार बिकलांग अशहाय 200 लाभुकों के बीच चावल दाल आटा तेल मशाला 10 दिनों के लिए रंका कला पंचायत मुखिया सबिता देवी के निजी धन से मुहैया कराई जा रही है। इसके पूर्व भी रंका कला मुखिया के द्वारा मास्क डिटोल साबुन 10 हज़ार लाभुकों के बीच वितरण किया जा चुका है,एवम पंचायत के सभी वार्ड में सेनेटाइजेसन का कार्य युद्ध स्तर पर स्प्रेय के माध्यम से किया जा रहा है। वही रंका के सब्जी बाजार स्थित भंडार ककक्ष में भूखे राहगीरों को पूड़ी सब्जी भुजिया अचार का व्यवस्था किया गया है जहाँ पर रोज लोग आकर अपना पेट भर रहें हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमे वार्ड सदस्यों को अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है ये पांचो लोग अपने अपने वार्ड में निरीह अशहाय लाचार बिकलांग व्यक्तियों की सुधि लेते रहेंगे,श्री मधेशिया ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक लाभुक को 5 kg चावल 1 kg दाल का मुहैया करायी जा रही है।सरकार के निर्देशानुसार झारखण्ड राज्य आकस्मिक खदान योजना के अंतर्गत पंचायत के लाभुकों को दस दस kg अनाज की व्यवस्था की जा रही है साथ ही साथ पंचायत के 16 लाभुकों को अनपुरना योजना अंतर्गत 10 kg खड्याणं की व्यवस्था की गयी,झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार वृद्धावस्था पेंशन बिकलंकता पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में सीधे मार्च 2020तक हस्तगत करा दी गयी है उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी लाभुकों को 3 महीने तक निशुल्क गैस की व्यवस्था की जा रही है तथा जनधन योजना वाले खाता धारक के खाते में 500 रुपये के दर से 3 महीने के अग्रिम राशि भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है,उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि जनता अपने घरों में लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए घर मे रहें,न दुसरो घर आये और नही दूसरे घर जाएं,कोई भी अनजान व्यक्ति यदि गली मोहल्लों में दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना मोबाइल संख्या 7488918678 पर सूचित करें एवम यदि किसी प्रकार के कोई भी अशहाय व्यक्ति भुख की स्थिति में हो तो तत्काल मेरे मोबाइल संख्या सुचित करें।
Comments
Post a Comment