रंका प्रखण्ड के दौनादाग में विकलांग युवती के 1 वर्ष प्रखण्ड कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी नही मिला विकलांगता पेंशन।
रिपोर्ट - संजय गुप्ता अनुमंडलीय ब्यूरो रंका।
99057 34368
रंका प्रखण्ड मुख्यालय के खरडीहा पंचायत के दौनादाग निवासी अलीम अंसारी की पुत्री बरैदा खातून 28 वर्षीय का विकलाँगता पेंशन लगभग 1 वर्ष से बंद है बरैदा खातून का दोनों पैर काम नही करता है नितम्ब और हाथ के सहारे किसी प्रकार से घुसक घुसक कर वह चलती है इस सम्बंध में जब पंचायत जनसेवक सह कल्याण पदाधिकारी रंका से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सामाजिक कल्याण विभाग से बिकलंकता का पेंशन दिया जाता है इधर लाभुक के पिता का कहना है कि प्रखण्ड कार्यालय में जाते जाते थक हार गए हैं जब भी सम्बंधित बिभाग के कार्यालय में जाते हैं,तो अधिकारी कहतें है कि कार्य हो जाएगा लेकिन सुनते सुनते 1 वर्ष गुजर गया पर अभि तक बिकलंकता का पेंशन नही मिला,मालूम हो कि रंका प्रखण्ड मुख्यालय दौनादाग राजस्व गांव में ही स्थित है जहाँ पर प्रखण्ड स्तर के सभी पदाधिकारी बिराजमान हैं, वही उसके चाहरदीवारी से कुछ ही दूरी पर पीड़ित युवती का घर है।यह कहावत रंका प्रखण्ड के लिए सत प्रतिशत चरितार्थ करता है कि दिए तले अंधेरा है।
Comments
Post a Comment