रंका प्रखण्ड के दौनादाग में विकलांग युवती के 1 वर्ष प्रखण्ड कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी नही मिला विकलांगता पेंशन।

रिपोर्ट - संजय गुप्ता अनुमंडलीय ब्यूरो रंका।
99057 34368

रंका प्रखण्ड मुख्यालय के खरडीहा पंचायत के दौनादाग निवासी  अलीम अंसारी की पुत्री बरैदा खातून 28 वर्षीय का विकलाँगता पेंशन लगभग 1 वर्ष से बंद है बरैदा खातून का दोनों पैर काम नही करता है नितम्ब और हाथ के सहारे किसी प्रकार से घुसक घुसक कर वह चलती है इस सम्बंध में जब पंचायत जनसेवक सह कल्याण पदाधिकारी रंका से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सामाजिक कल्याण विभाग से बिकलंकता का पेंशन दिया जाता है इधर लाभुक के पिता का कहना है कि प्रखण्ड कार्यालय में जाते जाते थक हार गए हैं जब भी सम्बंधित बिभाग के कार्यालय में जाते हैं,तो अधिकारी कहतें है कि कार्य हो जाएगा लेकिन सुनते सुनते 1 वर्ष गुजर गया पर अभि तक बिकलंकता का पेंशन नही मिला,मालूम हो कि रंका प्रखण्ड मुख्यालय दौनादाग राजस्व गांव में ही स्थित है जहाँ पर प्रखण्ड स्तर के सभी पदाधिकारी बिराजमान हैं, वही उसके चाहरदीवारी से कुछ ही दूरी पर पीड़ित युवती का घर है।यह कहावत रंका प्रखण्ड के लिए सत  प्रतिशत चरितार्थ करता है कि दिए तले अंधेरा है।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।