नौजवान संघर्ष मोर्चा का जन आशीर्वाद रैली कार्यक्रम में उमड़ा लोगों जनसैलाब।

श्री बंशीधर नगर :-नौजवान संघर्ष मोर्चा  के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानू प्रताप शाही बंशीधर नगर गोसाईबाग के मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में भाग लेने के लिये भवनाथपुर टाउनशिप से बाईक से अपने सभा स्थल पर पहुंचे। इससे पूर्व भवनाथपुर मोड़ पर पहुँचकर विधायक ने सर्वप्रथम डॉ राममनोहर लोहिया की प्रतिमा एवं हेन्हों मोड़ पर स्थित पूर्व मंत्री सह समाजवादी नेता स्व गिरिवर पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद वे सर्वेश्वरी आश्रम पहुंचकर अपने गरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वे अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री चित्रण पर दीपप्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम आरंभ होने से पहले पार्टी का झंडोत्तोलन विधायक ने किया। मंच पर पहुंचने के बाद विधायक भानु ने दोनों हाथों को जोड़कर जनता का अभिवादन कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक भानु प्रताप शाही ने मंच पर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद उन्होंने शांति के प्रतीक के रूप में कबूतर उड़ाया एवं लोगों को नवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान नीलकंठ का दर्शन कराया। नसंमो नेताओं ने विधायक को माला पहनाकर एवं महिला नेत्री लवली आनंद ने टोपी पहना कर एवं तलवार भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।
विधायक ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन पप्पू पांडेय को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मानित किया। उस मौके पर नसंमो के कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानन्द यादव, विधायक के भांजे प्रशांत सिंह, जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, विक्की देव, शहरी क्षेत्र के अध्यक्ष सोनू सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे, रंजन तिवारी, लक्षमण राम, अनिल चौबे, मनोज पहाड़िया, राकेश चौबे, कृपाल सिंह, राकेश तिवारी, राजा सिंह, सोनू सिंह, अशोक सेठ, संजय कसेरा, बबन पासवान, प्रो महमुद आलम, बुद्धि नारायण सिंह, लालमोहन यादव, , पुष्प रंजन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

जन आशीर्वाद रैली में गरजे विधायक कहा, यहां के राजा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं। नवजवान संघर्ष मोर्चा कभी भी लोकतंत्र को राजतंत्र में नहीं बदलने देगा श्री बंशीधर नगर : -- विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि यहां के राजा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं। किन्तु नवजवान संघर्ष मोर्चा कभी भी लोकतंत्र को राजतंत्र में नहीं बदलने देगा। वह बुधवार को गोसाईबाग के मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद रैली में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गढ़ के राजा को बेतोर ताना साहा उन्होंने कहा कि गढ़ के राजा कहते हैं कि भानू को क्षेत्र से उखाड़ के फेंक देंगे।
जो अपने पिता के सम्मान को नहीं बचा सका जिसने सबकुछ दिया। वे लोगो से कहते-फिरते हैं कि भानू को उखाड़ फेंक देंगे। राजा को ये नही पता है कि भानू को उखाड़ने के लिये क्षेत्र के गरीबों को, दलितों को, अल्पसंख्यको, आदिवासियों को एवं पिछड़े जाती के लोगो की पहले उखाड़ना होगा तब जाकर भवनाथपुर से भानू प्रताप शाही उखड़ेगा। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि भानू प्रताप शाही कोई गाजर मूली नहीं है कि उसे उखाड़ कर फेंक देंगे, ये नवजवान संघर्ष मोर्चा एक गरीब, आदिवासी का और भोवनाथपुर का माटी का पार्टी है।यह पार्टी कोई ऐरा गैरा पार्टी नही है जो आप बोलते है कि भानु को उखाड़ फेक देंगे। उन्होंने कहा कि भानु को उखाड़ने के लिए किसी का गट्टा में इतना ताकत नही है जो फेक देगा। विधायक भानु ने कहा कि जन आशीर्वाद रैली कि यह भीड़ बता रही है कि पिछले चुनाव में आपको 4 हजार वोटों से हराये थे। लेकिन अबकी बार 40 हजार वोटों से हरायेंगे। उन्होंने कहा कि अभी से ही लखनऊ, रांची, पटना एवं दिल्ली का चक्कर लगाना शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दलों के पर्टीयो का लेकिन ये पार्टी किसी दूसरे के सहारा नही है।
और न ही किसी का चक्कर काटता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के लिये आपको नवजवान संघर्ष मोर्चा को लाना होगा। क्षेत्र के अधूरे बिजली के ग्रिड, महदईया जेल, ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की नियुक्ति, जेल को चालू कर सिविल कोर्ट को शुरू कराना, विभिन्न प्रखंडों में अधूरे अस्पताल को पूरा कराने के लिये मोर्चा को लाना होगा। तभी जा कर सभी कार्य पूरे होंगे। विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि वे लोकसभा चुनाव में अपना वादा निभाते हुये नरेन्द्र भाई मोदी को पीएम की कुर्सी पर बैठाने का काम किया हैं, अब भाजपा की बारी है। भाजपा ने वादा नहीं निभाया और दूसरे को मौका दिया तो क्षेत्र की जनता नवजवान संघर्ष मोर्चा को रांची विधानसभा में भेजने का काम करेगी। उन्होंने लोगों से चुनाव में जाने से पूर्व लोगो से आशीर्वाद मांगा। नसंमो के कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने कहा कि आज यह जनसैलाब विकास पुरुष भानू प्रताप शाही को आशीर्वाद देने के लिये आया है। हर क्षेत्र से एक ही आवाज सुनाई दे रहा है। भानू तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।भानू तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, अस्पताल, स्कूल के अलावे हर चेहरे पे मुस्कान इसका गवाह है। श्री भगत ने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव पर हमला बोलते हुये कहा कि 2009 में क्षेत्र की जनता ने मौका दिया लेकिन वे क्षेत्र का विकास करने की बात तो दूर बंशीधर मंदिर जाने वाली सड़क व नाली तक का निर्माण नही करवा पाये। उन्होंने उपस्थित लोगों से क्षेत्र के विकास के लिये भानू प्रताप शाही को पुनः मौका देने की अपील की।
विधायक के भांजे सह यूपी सोनभद्र के नगवा ब्लॉक के प्रमुख प्रशांत सिंह ने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश मे कही भी कांग्रेस और भाजपा के साथ गठबंधन नही है। लेकिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अनंत प्रताप देव भाजपा में रहते हुये कांग्रेस से भी सांठ-गांठ रखे हुये हैं। बड़ा भाई पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन करते है और दूसरा भाई खुद को भाजपाई बताता है। उन्होंने अनंत को धोखेबाज बताते हुये कहा कि 2014 में जिस प्रकार कांग्रेस को धोखा दिया, इसबार भाजपा के साथ भी यही करेंगे।15 अक्टूबर के बाद अनंत का झंडा बदल जायेगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से ऐसे लोगों की पहचान कर सबक सिखाने की अपील की। सभा को अनिल चौबे, प्रो महमुद आलम, लवली आनंद, ज्वाला प्रसाद, उपेन्द्र कुमार समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया। सभा में राजीव रंजन तिवारी, राकेश चौबे, राजा सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे संजीत तिवारी, महावीर विश्वकर्मा, सोनू सिंह, अशोक सेठ, लाल मोहन यादव, विक्की देव, प्रशांत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बज्रपात की घटना में 8 लोगो की मौत पर श्री बंशीधर नगर में कलवार समाज के युवा ने रखा 2 मिनट का मौन।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा गढ़वा जिला अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह ने खोली अपनी खजाना,गरीबों के मदत के लिए आगे बढ़े, 2 हज़ार लोगों दिया गमछा एवम डिटोल साबुन।

बंशीधर नगर S.D.M कमलेश्वर नारायण ने रविवार को फिट इंडिया के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों के साथ खुद यात्रा कर पहाड़ जंगल एवं नदी का भी भ्रमण किया।