गढ़वा जिले जिले में अलग अलग स्थानों पर शारदीय नवरात्रि की सातवें दिन दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शनिवार से दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू।
गढ़वा:- खरौंधी- प्रखंड में शारदीय नवरात्रि की सातवें दिन दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शनिवार से दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया । प्रखंड के खरौंधी बाजार, चंदनी देवी मंदिर, राजी बस्ती चौपाल, सुंडी शिव मंदिर, करिवाडीह, सिसरी, चौरिया, अमरोरा, कुपा आदि गांव के पंडालों में दुर्गा मां के पट खुलते हीं श्रद्धालु एवं दर्शनार्थियों की भीड़ पूजा पंडाल मैं आने लगे है । इससे पूर्व राजी दुर्गा पूजा समिति ने डोली खटोली के साथ गांव में बेल पेड़ के पास बेलवरण पूजा का आयोजन किया । तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा मां के रूप में डोली खटोली से जोड़ा बेल डाली सहित पंडाल में स्थापित किया । प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोचार के साथ सुबह से पूजा अर्चना शुरू हो गया है । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्गा मां के पूजा पाठ तथा भक्ति गीत से पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया है । ग्रामीण क्षेत्रो में दिन की शुरुआत दुर्गा पूजा पाठ के साथ लाउडस्पीकर से भजन एवं संगीत तथा रात्रि मे रामलीला व महाभारत का सीरियल प्रोजेक्टर से दिखाया जा रहा है । इस दौरान अध्यक्ष शशि पासवान, पुरोहित संजय कुमार दुबे, लाल बिहारी चौधरी, आदित्य प्रसाद गुप्ता, सचिन्द्र मेहता आदि दर्जनों श्रद्धालु सज्जन उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment