Posts

Showing posts from October, 2019

दुर्गापूजा की भक्ति में पूरा गढ़वा जिला डूब गया है। षष्ठी पूजा के साथ ही दुर्गा मंडपों में विराजमान मां दुर्गा के पट खुल गए।

Image
गढ़वा :-दुर्गापूजा की भक्ति में पूरा गढ़वा जिला डूब गया है। षष्ठी पूजा के साथ ही दुर्गा मंडपों में विराजमान मां दुर्गा के पट खुल गए। मां दुर्गा के षष्‍इी रूप मां कात्यायनी की पूजा करने के बाद रंका अनुमण्डल के आदि जगहों पर पूजा शुरू हो गई। इसके साथ ही मंडपों में भक्ति गानों से पंडाल परिसर गूंज उठा। खास बात कि यहां की पूजा का विशेष विधान है। माता की पूजा होती है। इतना ही नहीं पूजा पंडालों में उमड़ने लगी भीड़ रंका के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में मां दुर्गा की अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पंडालों में अंदर जहां वैदिक मंत्रों के साथ मां की पूजा हो रही थी, वहीं दूसरी ओर पंडाल परिसर में भक्ति गाने बज रहे थे। पूजा के बाद भक्तों के लिए मां के पट खोल दिए गए। पूजन के बाद मां को आमंत्रण भेजा गया। प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मां की विधिवत पूजा की गई। दुर्गा मंडप रंका का झलक।

गढ़वा जिले जिले में अलग अलग स्थानों पर शारदीय नवरात्रि की सातवें दिन दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शनिवार से दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू।

Image
गढ़वा:- खरौंधी- प्रखंड में शारदीय नवरात्रि की सातवें दिन दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शनिवार से दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया । प्रखंड के खरौंधी बाजार, चंदनी देवी मंदिर, राजी बस्ती चौपाल, सुंडी शिव मंदिर, करिवाडीह, सिसरी, चौरिया, अमरोरा, कुपा आदि गांव के पंडालों में दुर्गा मां के पट खुलते हीं श्रद्धालु एवं दर्शनार्थियों की भीड़ पूजा पंडाल मैं आने लगे है । इससे पूर्व राजी दुर्गा पूजा समिति ने डोली खटोली के साथ गांव में बेल पेड़ के पास बेलवरण पूजा का आयोजन किया । तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा मां के रूप में डोली खटोली से जोड़ा बेल डाली सहित पंडाल में स्थापित किया । प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोचार के साथ सुबह से पूजा अर्चना शुरू हो गया है । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्गा मां के पूजा पाठ तथा भक्ति गीत से पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया है । ग्रामीण क्षेत्रो में दिन की शुरुआत दुर्गा पूजा पाठ के साथ लाउडस्पीकर से भजन एवं संगीत तथा रात्रि मे रामलीला व महाभारत का सीरियल प्रोजेक्टर से दिखाया जा रहा है ।

नौजवान संघर्ष मोर्चा का जन आशीर्वाद रैली कार्यक्रम में उमड़ा लोगों जनसैलाब।

Image
श्री बंशीधर नगर :-नौजवान संघर्ष मोर्चा  के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानू प्रताप शाही बंशीधर नगर गोसाईबाग के मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में भाग लेने के लिये भवनाथपुर टाउनशिप से बाईक से अपने सभा स्थल पर पहुंचे। इससे पूर्व भवनाथपुर मोड़ पर पहुँचकर विधायक ने सर्वप्रथम डॉ राममनोहर लोहिया की प्रतिमा एवं हेन्हों मोड़ पर स्थित पूर्व मंत्री सह समाजवादी नेता स्व गिरिवर पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद वे सर्वेश्वरी आश्रम पहुंचकर अपने गरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वे अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री चित्रण पर दीपप्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम आरंभ होने से पहले पार्टी का झंडोत्तोलन विधायक ने किया। मंच पर पहुंचने के बाद विधायक भानु ने दोनों हाथों को जोड़कर जनता का अभिवादन कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक भानु प्रताप शाही ने मंच पर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद उन्होंने शांति के प्रतीक के रूप में कबूतर उड़ाया एवं लोगों को

गढ़वा के बीएनटी संत मैरी स्कूल का दिखा जलवा गांधी जयंती पर स्वच्छता एवम नाटक के माध्यम से लोगो को किया जागरूक।

Image
गढ़वा:- गढ़वा बीएनटी संत मैरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर मंगलवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाला गया ।इस पदयात्रा में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षक गणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । यह रैली मेन रोड गढ़वा होते हुए जगह-जगह साफ सफाई करते हुए स्वच्छता संबंधी और प्लास्टिक ना यूज़ करने का नारा और संदेश पहुंचाते हुए इंदिरा गांधी पार्क से गुजरते हुए विद्यालय तक पहुंची । छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्वयं से डस्टबिन और कई पोस्टर्स बनाए थे जो काफी आकर्षक लग रहा था । विद्यालय पहुंचने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। एवं विद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता शपथ लेते हुए भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया ।छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न भाषण स्लोगन और कविता और गीत भजन प्रस्तुत भी किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री

गढ़वा के भंडरिया के विभिन्न विद्यालयों में भी दिखा गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान का झलक।

Image
गढ़वा:- भंडरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में गांधी जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । कुछ विद्यालयों में इस मौके पर प्रभातफेरी निकाली गई और स्वच्छता का नारे लगाए गए। राजकीय मध्य विद्यालय भंडरिया में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी हाथ उठाकर स्वच्छता की शपथ लिए। भंडरिया मुख्य पथ पर इंदिरा चौक के पास प्लास्टिक के बोतल एवं अन्य कचरा उठाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता का प्रचार प्रसार की गई सफाई अभियान का नेतृत्व शिक्षिका शोभावति कुजूर ने की। मध्य विद्यालय नौका में नई तालीम कार्यक्रम आयोजन कर लोगों ने गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने की आहवान किया गया ।

महर्षि वेद व्यास परिषद ने भिखही में गांधी एवं शास्त्री की मनाई जयंती देश की आजादी में महापुरुषों की अतुल्नीय योगदान : डॉ कुलदेव

Image
  गढ़वा: डंडा प्रखंड के भिखही पंचायत में महर्षि वेद व्यास परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भिखही मुखिया दुलारी देवी की अध्यक्षता में सर्वप्रथम दोनों महापुरूषों की तस्वीरों पर माल्यर्पण कर पुण्य आत्माओं को पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर महान आत्माओं को स्मरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि वेद व्यास परिषद विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश की आजादी में अपने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया और उनकी विचारधारा पर चलते हुए लाखों लोग देश के लिए समर्पित हैं। वहीं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी असमय मृत्यु से हुई राष्ट्रीय क्षति की ओर इशारा किया जो भारत का स्वरूप बदल सकता था। रमना उप प्रमुख रविन्द्र चौधरी ने कहा कि गांधी जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व की गरिमा एवं उनकी विचारधारा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। भिखही पंचायत के